Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर,03 अगस्त (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध गाजीपुर और जौनपुर के 591 महाविद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया धीमी चल रही है। पंजीकरण की तिथि 30 जुलाई तक बढ़ाने के बावजूद अभी तक केवल 78,005 छात्र-छात्राओं ने ही विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है।
नामांकन बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। फिर भी अपेक्षित संख्या में छात्र पंजीकरण नहीं करा रहे हैं। महाविद्यालयों के प्रबंधकों का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर से प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी है। लेकिन छात्रों और अभिभावकों में नई शिक्षा नीति को लेकर दुविधा बरकरार है। इससे प्रवेश प्रक्रिया धीमी पड़ गई है।
नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों की अवधि, क्रेडिट व्यवस्था और मल्टीपल एंट्री एग्जिट जैसी अवधारणाओं ने छात्रों को उलझन में डाल दिया है। परंपरागत तीन वर्षीय डिग्री कोर्स के स्थान पर चार वर्षीय विकल्प और विकल्पों की अधिकता से छात्रों का रुझान प्रभावित हुआ है। कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, ऑनलाइन स्किल कोर्स या निजी संस्थानों के शॉर्ट टर्म डिप्लोमा की ओर झुक रहे हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए तकनीकी सहायता और समय विस्तार जैसे प्रयास किए हैं। लेकिन अब भी कई सीटें खाली हैं। छात्रों की संख्या और विभिन्न महाविद्यालयों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 14 अगस्त कर दिया है।इस मामले में रविवार को बात करते हुए कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों और प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया और कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र छात्र रजिस्ट्रेशन से वंचित न रह जाए। पोर्टल ठीक से न चलने के कारण डेट आगे बढ़ दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव