छह अगस्त को मुरादाबाद आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।


मुरादाबाद, 4 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त को मुरादाबाद आएंगे। सीएम योगी अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण के साथ विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम प्रस्तावित है।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 अगस्त की दोपहर लगभग दो बजे मुरादाबाद हेलीकाप्टर से बिलारी पहुंचेंगे और बिलारी के पिपली गांव में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे के लगभग मुरादाबाद महानगर के सर्किट हाऊस आएंगे और विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद सीएम चार बजे दिल्ली रोड स्थित बुद्धि विहार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में म्यूजियम देखने जाएंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री स्पंदन सरोवर का उद्घाटन करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल