Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 4 अगस्त (हि.स.)। अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार रात दिल्ली प्रीमियर 2025 लीग (डीपीएल) का एक और हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला, जिसमें न्यू दिल्ली टाइगर्स और आउटर दिल्ली वॉरियर्स के बीच रोमांचक टक्कर हुई। बल्लेबाज़ों की आतिशी पारी और मैच के उतार-चढ़ाव ने दर्शकों को पूरी तरह रोमांचित कर दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यू दिल्ली टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर ध्रुव कौशिक केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद शिवम गुप्ता और कप्तान हिम्मत सिंह ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 164 रनों की शानदार साझेदारी की।
शिवम गुप्ता ने 53 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए, जबकि हिम्मत सिंह ने 39 गेंदों में 69 रनों की आक्रामक पारी खेली। बीच में कुछ जल्दी विकेट जरूर गिरे, लेकिन केशव डालाल ने 9 गेंदों में 19 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर स्कोर को मजबूत किया। टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 222/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाज़ी में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की ओर से अंशुमान हूडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए और सभी को प्रभावित किया।
जवाब में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की शुरुआत तेज़ रही। ओपनर प्रियांश आर्य (26 रन, 15 गेंद) और सनत सांगवान (48 रन, 42 गेंद) ने सिर्फ 5.4 ओवर में 69 रन जोड़कर मजबूत नींव रखी। लेकिन मध्य ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई।
श्रेष्ठ यादव (37* रन, 33 गेंद) ने एक छोर संभाले रखा और ध्रुव सिंह (38* रन, 16 गेंद) ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए, लेकिन लक्ष्य बहुत बड़ा साबित हुआ। आखिर में वॉरियर्स 40 रन से मुकाबला हार गए।
इस जीत के साथ न्यू दिल्ली टाइगर्स ने डीपीएल 2025 के दूसरे संस्करण में एक और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यू दिल्ली टाइगर्स – 222/7 (20 ओवर): शिवम गुप्ता 89 (53), हिम्मत सिंह 69 (39), अंशुमान हूडा 5/51
आउटर दिल्ली वॉरियर्स – 182/4 (20 ओवर): सनत सांगवान 48 (42), ध्रुव सिंह 38* (16), आत्रे
य त्रिपाठी 2/15
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे