Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
--सीबीएसई क्लस्टर-5 एथलेटिक्स : आर्मी पब्लिक स्कूल बालिका वर्ग की विजेता, आरोही सर्वश्रेष्ठ एथलीट
प्रयागराज, 04 अगस्त (हि.स.)। सीबीएसई क्लस्टर-5 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सेठ एमआर जयपुरिया चंदौली ने बालक एवं बालिका वर्ग में 155 अंक के साथ ओवरऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। बालिकाओं की अंडर-14 आयु वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल प्रयागराज की टीम 46 अंक लेकर विजेता बनी। खेलगांव पब्लिक स्कूल की आरोही सिंह अंडर-14 बालिका वर्ग की सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुना गया।
रश्मोर इंटरनेशनल स्कूल हबुसा मोड़, सराय इनायत में सोमवार को सम्पन्न हुई प्रतियोगिता में सेठ एमआर जयपुरिया चंदौली ने बालक एवं बालिका दोनों को मिलाकर 155 अंक के साथ सर्वांगीण उपाधि पर कब्जा किया। बालकों के अंडर-14 एवं अंडर-17 आयु वर्ग में सेठ एमआर जयपुरिया चंदौली, अंडर-आयु वर्ग में आर्मी पब्लिक स्कूल अयोध्या विजेता बना। बालिकाओं के अंडर-14 वर्ग में रेडियंट सेंट्रल एकेडमी अंबेडकर नगर, अंडर-17 में आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट प्रयागराज और अंडर-19 में आर्मी पब्लिक स्कूल अयोध्या को ओवरऑल चैम्पियनशिप मिली।
अंडर-14 बालक वर्ग में अंशुमान राय (सेठ एमआर जयपुरिया, चंदौली), अंडर-17 में अंडर-17 में सत्यांश यादव (सेंट जेवियर्स, जौनपुर) और अंडर-19 में मोहम्मद हुजैफ़ा (बीएनएस इंग्लिश स्कूल) सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गये। अंडर-14 बालिका वर्ग में आरोही सिंह (खेलगांव पब्लिक स्कूल प्रयागराज), अंडर-17 में इशिका वर्मा (जेबी एकेडमी, अयोध्या) और अंडर-19 में ज्योत्सना सिंह (एबीएस रोलैंड स्कूल वाराणसी) सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुनी गईं।
कॉलेज के संरक्षक राधेश्याम तिवारी और निदेशक तनुज तिवारी ने खिलाड़ियों को मेडल वितरित किये। प्रधानाचार्या सरिता पांडेय ने अतिथियों का बुके स्वागत किया एवं आये हुई टीमों के प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। संचालन आयोजन सचिव केके दुबे ने किया। प्रतियोगिता में समन्वयक रश्मि यादव, श्रद्धा मिश्रा, कुनाल, प्रीति सिंह का विशेष सहयोग रहा। आयोजन समिति में पयवेक्षक विजय राय (मुख्य अधिकारी) के साथ निर्णायक सतेन्द्र सिंह, कुंदन सिंह, सिद्धार्थ, आशीष सिंह, मुकेश, दिलीप सिंह, अनुज त्यागी, अकांत गुप्ता, सुमित यादव, अश्वनी शर्मा, विनोद सिंह आदि रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र