एमपीवीएम, आरएस ग्लोबल और आर्मी पब्लिक स्कूल विजयी
विजेता बच्चे


--सीबीएसई क्लस्टर 5 बास्केटबाल में सनबीम अयोध्या और सनबीम बलिया को भी मिली जीत

प्रयागराज, 04 अगस्त (हि.स.)। सीबीएसई क्लस्टर-5 बास्केटबाल प्रतियोगिता में प्रयागराज के एमपीवीएम गंगागुरुकुलम, आरएस ग्लोबल स्कूल और आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। इसके अलावा सनबीम स्कूल अयोध्या और सनबीम बलिया को भी जीत मिली।

शकुन विद्या निकेतन नैनी में सोमवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में एमपीवीएम गंगागुरुकुलम ने उदया पब्लिक स्कूल अयोध्या को 22-21 से हराया। सेमस्टार ग्लोबल प्रयागराज ने आरएलएसएमसी बस्ती को 29-0 से आर्मी पब्लिक स्कूल न्यू कैंट ने हैप्पी माडल स्कूल वाराणसी को 30-4 से हराया। सनबीम अयोध्या ने महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर प्रयागराज को 26-12 से, सनबीम बलिया ने डालीमास स्कूल आजमगढ़ को 24-14 से हराया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार जैन ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाये। कौशाम्बी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय कुमार गुप्ता, मदन मोहन शंखधर (प्राचार्य मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज), संजीव तिवारी (प्राचार्य केदारनाथ जायसवाल इंटर कॉलेज), आशुतोष मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक गिरीश पांडेय विशिष्ट अतिथि रहे। शकुन विद्या निकेतन की प्रधानाचार्या शकुन्तला मिश्रा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विक्रम सिंह प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक हैं। मैच में विजय राय, आशीष कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, अमन, विशाल चंद्रा ने निर्णायक का दायित्व निभाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र