बजरंगदल ताजपुर का 147वां वरिष्ठकोउत्सव संपन्न
बजरंगदल ताजपुर का 147वां वरिष्ठकोउत्सव संपन्न


समस्तीपुर, 04 अगस्त (हि.स.)। बिहार में समस्तीपुर जिले के ताजपुर में बजरंग दल का दो दिवसीय समारोह रविवार की देर रात को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। 147 वर्षों से चल रही इस परंपरा को सफल करने में आधे दर्जन से अधिक व्यायाम शालाओं के अतिरिक्त हाथी घोड़ा एवं झांकी आकर्षण का केंद्र था.।

रिमझिम वर्षा के बीच दर्शकों और भक्तों पर कोई असर नहीं पड़ा। नगर परिषद अध्यक्ष अनिता कुमारी सभी व्यायाम शालाओं के मुख्य शिक्षकों को सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। इस वर्ष उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से नवजीवन व्यायामशाला मे अतिथि कलाकारों ने मुंह से पेट तक डेढ़ फीट लंबा तलवार घुसाना, आंख से छः किलो वस्तु को नाचना, हवा में बच्चों द्वारा नृत्य,गर्दन से कंठ तक 4 एमएम सरिया,भाला के नोक को गर्दन से बिना हाथ लगे मोरा जाना काफी आकर्षक था।

नवजीवन व्यायामशाला के मुख्य शिक्षक विनोद गुप्ता ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि इसके लिए महीनों पूर्व से अभ्यास कर नवयुवकों को प्रशिक्षित किया जाता है। हाथी घोड़ा के अतिरिक्त दो दर्जन से अधिक झांकी भी निकल गई। प्रशासन की मुसतैदी से हर स्थिति पर नजर रख रही थी। शोभायात्रा ताजपुर थाना स्थित महावीर मंदिर से प्रारंभ होकर खुदीराम बोस चौराहा, कॉलेज चौराहा,अग्रवाल टोला, शांति नगर, थाना चौक, नीम चौक होते हुए विभिन्न चौराहा एवं नगर भ्रमण करते हुए प्रसिद्ध काली तालाब में प्रतिमा के विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।शोभा यात्रा का नेतृत्व नगर परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सतीश चौधरी उर्फ संतोष चौधरी,जयशंकर तिवारी मुखिया राजीव ठाकुर, माधव कर्मशील एवं संजीव सूर्यवंशी ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय