Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया , 04अगस्त(हि.स.)।
महिला विकास निगम के तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह के मौके पर सोमवार को आईसीडीएस की डीपीओ मंजुला व्यास की अध्यक्षता में स्तनपान को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया।नवजात शिशु के स्तनपान से मिलने वाले पौष्टिक आहार को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
मौके पर महिला विकास निगम की ओर से डिजिटल साक्षरता,साइबर सुरक्षा को लेकर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही महिलाओं के साथ होने वाले घरेलू हिंसा,बाल विवाह जैसी कुरीतियों को लेकर महिलाओं को जागरूक किया गया और कानूनी अधिकार को लेकर जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर बाढ़ से पूर्व की तैयारी को लेकर मौजूद महिलाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मंजुला कुमारी व्यास,सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शंभू रजक,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु कुमारी, जिला मिशन समन्वयक अनुज रंजन,जेंडर विशेषज्ञ, जिला समन्वयक,परियोजना सहायक, पोषण अभियान की सभी प्रखंड समन्वयक,कर्मचारी एवं यूनिसेफ से आये प्रतिनिधि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर