पटना हाईकोर्ट के जज बने अजीत कुमार, चीफ जस्टिस ने दिलायी शपथ
जज अजित कुमार की फाइल फाेटाे


पटना, 04 अगस्त (हि.स.)। पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त न्यायाधीस अजीत कुमार ने साेमवार काे पद एवं गाेपनीयता की शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश विपुल एम पंचोली ने उन्हें पटना हाईकोर्ट परिसर के शताब्दी हॉल में आयाेजित कार्यक्रम में शपथ दिलाई।

माैके पर पटना हाईकोर्ट के जज, बड़ी संख्या में अधिवक्ता,अधिकारी, महाधिवक्ता व कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की अनुशंसा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें जज के पद पर नियुक्त किया। इस सम्बन्ध में केंद्रीय विधि विभाग ने 1 अगस्त,2025 को अधिसूचना जारी की थी। अजीत कुमार कुमार के जस्टिस के रूप में शपथ लेते ही अब पटना हाईकाेर्ट में जजाें की कुल संख्या 37 हो गयी। पटना हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत पदों की संख्या 53 है।

जस्टिस अजीत कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। 1999 में उन्होंने पटना हाईकोर्ट एडवोकेट के रूप में निबंधन कराया।2001 से उन्होंने पटना हाईकोर्ट में वकालत शुरु किया।उन्होंने श्रम व सेवा कानूनों में काफी काम किया। जाने माने वरीय अधिवक्ता रामबालक महतो के साथ काम किया।बाद में वे सरकारी वकील बने।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी