दो माह पूर्व जला मधुबनी कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर मरमती नहीं हाेने से किसानो में मायूसी
जला पड़ा ट्रांसफर्मर


पूर्वी चंपारण,04 अगस्त (हि.स.)। जिले के संग्रामपुर प्रखण्ड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड-10 रामबाड़ी के समीप लगा कृषि फीडर का ट्रांसफार्मर लगभग दो माह से जला पड़ा है, जिससे किसानों काे धान पटवन में बड़ी समस्या हो रही है ।

किसानाें ने बताया कि दुबे टोला कृषि फीडर से जुड़ा मधुबनी के रामाबाड़ी के समीप लगा ट्रांसफार्मर लगभग दो माह से जला पड़ा है जिस कारण खरीफ मौसम में सैकड़ो एकड़ में लगी धान व मक्का की फसल की सिंचाई में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। महंगे कीमत पर डीजल खरीद कर पंपसेट से पटवन करना पड़ रहा है।समय रहते ट्रांसफार्मर बदल दिया जाता तो मोटर पंपसेट से सिंचाई बहुत ही सस्ता व आसानी होता ।

उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष रवि सिंह ने विभाग से किसानों की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द जले पड़े ट्रांसफार्मर की मरम्मत व नया लगाने की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार