पंजाब में बाढ़ के चलते तीन सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल
चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला मुख्यमंत्री स
पंजाब में बाढ़ के चलते तीन सितंबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल


चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बाढ़ की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल 3 सितंबर तक बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार लिया गया है, ताकि इस चुनौतीपूर्ण समय में विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ के प्रभाव को कम करने और जन कल्याण सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में अपने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें और निर्देशों का पालन करते हुए प्रशासन का सहयोग करें। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को ज़िला प्रशासन से संपर्क बनाए रखते हुए ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा