जालंधर में हेरोइन व ड्रग मनी के साथ एक काबू
चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो हेरोइन तथा दो लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किये गए जालंधर के खांबरा नि
पंजाब पुलिस द्वारा बरामद हथिथार व ड्रग मनी


चंडीगढ़, 31 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से साढ़े तीन किलो हेरोइन तथा दो लाख रुपये ड्रग मनी बरामद की है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किये गए जालंधर के खांबरा निवासी मंजीत सिंह के सीमा पार से तस्करों के साथ संबंध होने के बाद संकेत मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि वह पंजाब में पाकिस्तान से आने वाली ड्रग सप्लाई का काम करता है। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा