Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघठन के तत्वाधान में 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 रविवार को संपन्न हुई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार ऑफिसर्स क्लब, जगतपुरा, जयपुर में आयोजित 71वीं अखिल भारतीय रेलवे टेबल टेनिस चौम्पियनशिप 2025-26 का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि अमिताभ, महाप्रबंधक/ उत्तर पश्चिम रेलवे ने सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरणकिया। उन्हाेंने सभी विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस प्रतियोगिता में 15 टीमों के लगभग 90 खिलाड़ियों जिनमें 13 टीम पुरूष व 07 टीम महिला वर्ग ने एक दूसरे से कड़ी प्रतिस्पर्धा की। प्रतियोगिता में 38 स्पर्धाओं में 08 एकल तथा 30 टीम स्पर्धाएं आयोजित हुई। इस चैंपियनशिप में महिला वर्ग की टीम स्पर्धाओं में पश्चिम रेलवे एवं महिला वर्ग की एकल स्पर्धाओं में पश्चिम रेलवे की अनुषा कुटुंबले विजेता रही। इसी प्रकार पुरुष वर्ग की टीम स्पर्धाओं में दक्षिण पूर्वी रेलवे एवं पुरुष वर्ग की एकल स्पर्धाओं में पूर्वी रेलवे के रोनित भंजा विजेता रहे।
समापन समारोह के अवसर पर महाप्रबंधक के साथ अशोक माहेश्वरी/अपर महाप्रबंधक, पीके सिंह, अध्यक्ष - उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संगठन एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, अनुज कुमार तायल, सचिव-उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ एवं सचिव/महाप्रबन्धक, जितेन्द्र कुमार, ओएसडी स्पोर्टस, सभी विभागाध्यक्ष, उत्तर पश्चिम रेलवे के कई अधिकारी, कर्मचारी, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतियोगी एवं ऑफिशियल्स सम्मिलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव