हम विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे, हर खेल में भारतीय खिलाड़ी बने चैंपियन : खेल मंत्री के.के.बिश्नोई
बीकानेर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य ,युवा मामले एवं खेल विभाग राज्य मंत्री के.के.बिश्नोई ने किया। जय नारायण व्यास कॉलोनी में अग्रवाल समाज चेतना समिति भवन में आयोज
हम विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे, हर खेल में भारतीय खिलाड़ी बने चैंपियन : खेल मंत्री के.के.बिश्नोई


बीकानेर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन रविवार को मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य ,युवा मामले एवं खेल विभाग राज्य मंत्री के.के.बिश्नोई ने किया। जय नारायण व्यास कॉलोनी में अग्रवाल समाज चेतना समिति भवन में आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बिश्नोई ने कहा कि हम विकसित भारत की तरफ बढ़ रहे हैं लिहाजा आने वाले समय में हर खेल में भारतीय खिलाड़ी चैंपियन बने और अपने देश का नाम रोशन करे।

बिश्नोई ने कहा कि लुप्त हो रहे खेलों को भी फिर से मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता है ताकि हम युवा पीढ़ी को मोबाइल की लत से दूर कर सकें। हाल ही में जोधपुर में लुप्त हो रहे ऐसे खेलों को लेकर लंगड़ी एक्सप्रेस के नाम से खेल आयोजन किया गया। गली, मोहल्लों में खेले जाने वाले खेलों को भी संयुक्त प्रयासों से फिर से जिंदा करने की आवश्यकता है।

बिश्नोई ने बीकानेर में शतरंज प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर आयोजिकों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों के आयोजन को लेकर सरकार हर सहयोग को तैयार हैं। साथ ही कहा कि विभिन्न खेलों से युवा पीढ़ी को जोड़कर फिट इंडिया का सपना साकार करना है।बिश्नोई ने बच्चों के साथ शतरंज खेलकर उनकी हौंसला अफजाई भी की।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि पहले शहर के पाटों पर लोग शतरंज खेला करते थे। अब इसकी जगह मोबाइल ने ले ली है। लेकिन अब हम चाहते हैं कि पाटों पर फिर से शतरंज आ जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। कोई प्रथम आता है तो कोई दूसरे, तीसरे स्थान पर। खिलाड़ियों को प्रथम स्थान पर आने का प्रयास करते रहना चाहिए।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष और राजस्थान शतरंज संघ के अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयास कर रहे हैं कि वर्ष 2036 के शतरंज ओलंपियाड का आयोजन भारत में हो।साथ ही कहा कि जल्द ही सरकारी स्कूलों के साथ साथ प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को शामिल करते हुए कुल 51 लाख बच्चों को एक साथ शतरंज खिलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया जाएगा।

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण राघव, जिला शतरंज संघ के सचिव शैलेश गुप्ता ने विचार रखे।

कार्यक्रम में श्री शिवराज बिश्नोई समेत शतरंज एसोसिएशन से जुड़े जज श्री महेश शर्मा, एशियन शतरंज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष व भारतीय शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष एस. एल. हर्ष, कोषाध्यक्ष हनुमान अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल बोड़ा, उपाध्यक्ष भागीरथ मुंड, पुनीत सोनी, चीफ आर्बीटर नरेन्द्र् श्रीमाली, नेश्नल आर्बीटर कपिल पंवार समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे। मंच संचालन एशियन शतरंज संघ के पूर्व उपाध्यक्ष व भारतीय शतरंज संघ के पूर्व अध्यक्ष एस. एल. हर्ष ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव