Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मां चाहे किसी की भी हो, सबके लिए आदरणीय होनी चाहिए। राहुल गांधी द्वारा असंवैधानिक भाषा का उपयोग करने से न केवल लाखों लोगों को आहत हुए हैं, बल्कि इससे उनका चारित्रिक विकास किस दृष्टिकोण से हुआ, यह भी स्पष्ट हो गया।
रविवार को जैसलमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि जो लोग स्वयं को संविधान का रक्षक बताने का दावा करते हैं, वे अक्सर यह भूल जाते हैं कि संविधान की भाषा का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए। शेखावत ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में भाषा का प्रयोग मर्यादा, शिष्टता के साथ होना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह नामदार हैं और हम कामदार हैं। हम काम करने वाले लोग हैं, वह नाम के साथ राजनीति करने वाले लोग हैं। शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को शायद लगता है कि हम सारी सीमाओं से, सारे बंधनों से, सारे कानून से, सारी व्यवस्थाओं और सारी संवैधानिक मर्यादाओं से परे हैं, लेकिन भगवान उनको सद्बुद्धि देगा और हम सब मिलकर लगातार देश को विकसित करने की दिशा में जो प्रयास कर रहे हैं, उस पर चलते रहेंगे। यही हमारी अपेक्षा और संकल्प है।
हार का ठीकरा दूसरे पर फोडऩा कांग्रेस की पुरानी आदत
वोटों को लेकर कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों को लेकर शेखावत ने कहा कि पराजय का ठीकरा दूसरों पर फोडऩे की कांग्रेस की पुरानी आदत है। हर बीतने वाले चुनाव के बाद कांग्रेस कभी ईवीएम के सिर ठीकरा फोड़ती है तो कभी चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि इसी तरह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का एक-एक रास्ता कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन के नेताओं ने अपनाया है, जो आने वाले समय में देश के लिए दुर्भाग्य का कारक बनेगा। केंद्रीय मंत्री ने झेलम, चिनाब और सिंधु नदी का ज्यादा पानी पाकिस्तान को दिए जाने को लेकर कांग्रेस की तत्कालीन सरकार का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने इन नदियों का 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देकर किसानों के साथ पाप किया। शेखावत ने कहा कि 1960 से 65 सालों तक इस पाप का जो घाव गहरा होता जा रहा था, इस पर थोड़े ही दिनों में मरहम लगाकर ठीक कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होगी, जिसका लाभ राजस्थान और पश्चिम राजस्थान को बड़े पैमाने पर मिलेगा।
हितों से समझौता नहीं करेगी मोदी सरकार
अमेरिका की ट्रंप सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार नए भारत की सरकार है, जो भारत के हितों के लिए किसी के दबाव के आगे झुकने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के किसानों, मछुवारों, कुटीर उद्योगों के हितों के संरक्षण के लिए हम पूरे प्राण और प्रण के साथ अडिग रहेंगे। हम अपनी क्वालिटी को इंप्रूव करेंगे और लागत को कम करेंगे, जिससे भारत के सामने बाजार में नए अवसर सामने आएंगे।
पूर्व सांसद को दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार देर रात बाबा रामदेव के पावन धाम रामदेवरा से जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में किया। पर्यटन मंत्री शेखावत ने रविवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर जिले में संचालित विभिन्न प्रशासनिक एवं विकासात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों से उन्होंने व्यवस्थाओं की फीडबैक रिपोर्ट प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री जैसलमेर से मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी के निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मंत्री शेखावत ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दु:ख सहन करने की शक्ति दें। इस अवसर पर राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, समाजसेवी भाजपा जैसलमेर जिला अध्यक्ष दलपत हिंगड़ा, कंवरराज सिंह, आईदान सिंह भाटी, तारेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश