Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार काे जिले के मोहनगढ़ पहुंचे, जहां उन्होंने जैसलमेर-बाड़मेर के पूर्व सांसद स्व. कर्नल सोनाराम चौधरी के निवास स्थान पर जाकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवारजनों को ढांढस बंधाते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की एवं दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मंत्री शेखावत ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें। इस अवसर पर राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, समाजसेवी दलपत हिंगड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इससे पहले शेखावत ने रविवार को सर्किट हाउस में जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर जिले में संचालित विभिन्न प्रशासनिक एवं विकासात्मक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों से उन्होंने व्यवस्थाओं की फीडबैक रिपोर्ट प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर