Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा,31 अगस्त (हि.स.)। बिहार-झारखंड अंतरराज्यीय सीमा स्थित समेकित जांच चौकी रजौली से रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने बंगाल टाइगर बस से भारी मात्रा में केन बियर एवं अंग्रेजी शराब बरामद की है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उत्पाद प्रभारी अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में वाहन जांच के दौरान कोलकाता से आ रहे बंगाल टाइगर नामक बस के ऊपर लगे पैकिंग से 96 केन बियर एवं 72 बोतल अंग्रेजी शराब जप्त कर 3 बस स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही बंगाल टाइगर नामक बस भी जप्त कर लिया गया।
गिरफ्तार तीनों बस स्टाफ की पहचान नवादा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव निवासी अयूब खान के बेटे कमरू खान (चालक), कोलकाता के हावड़ा थाना क्षेत्र के 307 बेलेलियस रोड हावड़ा निवासी मरहूम अब्दुल रऊफ के बेटे हैदर अली (उपचालक) एवं नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र के कानासराय गांव निवासी मो सुबहानी के बेटे मो मुस्ताक खान के रूप में की गई है।
गिरफ्तार किए गए तीनों बस स्टाफ ने बताया कि कोलकाता में एजेंट के द्वारा केन बियर एवं अंग्रेजी शराब को बस में लोड किया गया था। जप्त की गई बस को समेकित जांच चौकी के पास लगा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन