बिलासपुर : मंदिर परिसर में पुजारी की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, 30 साल के जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू जो परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर में पुजारी थे मंदिर में ही रह
बिलासपुर : मंदिर परिसर में पुजारी की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस


बिलासपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र में एक पुजारी की मंदिर प्रांगण में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, 30 साल के जागेश्वर पाठक उर्फ मोटू जो परसाकापा गांव के पाठ बाबा मंदिर में पुजारी थे मंदिर में ही रहते थे। रविवार सुबह उनकी मां मंदिर पहुंचीं,तो बेटे का शव खून से लथपथ मिला। शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। आशंका जताई जा रही है कि, चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया होगा। मंदिर परिसर से कुछ लोगों की चप्पलें मिली है और अज्ञात आरोपि‍त मृतक का मोबाइल भी लेकर फरार हो गए।

इस मामले में एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, हत्या बहुत ही क्रूर तरीके से की गई है, जिससे आपसी रंजिश का भी शक है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है व ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है। साथ ही आरोपितों को जल्द पकड़ ल‍िया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Tripathi