खेत पर घास काटने गई किशोरी अगवा, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव के मुराजपुर मजरा से एक किशोरी के अगवा होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रविवार को एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गाँव निवासी सर
एफआईआर।


मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिगना थाना क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव के मुराजपुर मजरा से एक किशोरी के अगवा होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने रविवार को एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

गाँव निवासी सरिता देवी पत्नी राजेश ने तहरीर में बताया कि बीते 28 अगस्त की शाम उनकी 15 वर्षीय बेटी रंजना देवी घर से लगभग पाँच सौ मीटर दूर खेत में घास काटने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी महिला अपने पति और पुत्र के साथ मिलकर बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गई। परिजनों का आरोप है कि दबाव बनाने पर महिला ने मोबाइल पर उनकी बेटी से बात भी कराई थी।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर मुराजपुर निवासी रेखा देवी पत्नी बाले बिंद, बाले बिंद तथा गुड्डू बिंद पुत्र रामचरित्र के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी और किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।

उधर, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी किशोरी की बरामदगी न होने से परिवारजन गहरे सदमे में डूबे हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा