राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त विकास के लिए संकल्पबद्ध: शर्मा
जोधपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत द्वारा उद्यमी संवाद एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग क्षेत्र में पर्यावरणीय अनुमति से जुड़ी जटिलताओं को सामने लाना और उनके व्यावहारिक समाधान की दिशा में ठोस
jodhpur


जोधपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत द्वारा उद्यमी संवाद एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योग क्षेत्र में पर्यावरणीय अनुमति से जुड़ी जटिलताओं को सामने लाना और उनके व्यावहारिक समाधान की दिशा में ठोस पहल करना रहा।

इस अवसर पर वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा का साफा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती और भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम से पूर्व मंत्री संजय शर्मा ने लघु उद्योग भारती द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया और सराहना व्यक्त की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार प्रदूषण मुक्त विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उद्योग जगत व पर्यावरण नियंत्रण प्रणाली को सामूहिक रूप से काम करना होगा ताकि विकास सतत एवं संतुलित रहे।

उद्यमियों ने रखी समस्याएं

कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, महानगर संघचालक प्रकाश जीरावला सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्टील उद्यमी विष्णु मित्तल ने स्टील उद्योग की समस्याएं, तथा प्रदूषण नियंत्रण एवं अनुसंधान फाउंडेशन निदेशक अशोक संचेती ने टेक्सटाइल सेक्टर की चुनौतियां प्रस्तुत कीं।

मंडोर इकाई अध्यक्ष पूनमचंद तंवर ने खनन एवं पर्यावरण से जुड़ी समस्याएं रखीं, वहीं महानगर सचिव राकेश कुमार चौरडिय़ा ने टेक्सटाइल, स्टील, पर्यावरण एवं अन्य औद्योगिक विषयों पर सुझाव रखते हुए इन समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की। उन्होंने सीईटीपी के अपग्रेडेशन, अपशिष्ट निस्तारण हेतु सुपर सॉकर वाहन, हजार डस्ट वेस्ट स्टोरेज हेतु 100 बीघा भूमि, तथा सीमेंट प्लांटों को रियायती दरों पर स्लज लेने हेतु बाध्य करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए। मंच संचालन लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के उपाध्यक्ष हरीश लोहिया द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश