मंदबुद्धि दलित युवती से दुष्कर्म, भाई ने रंगेहाथ पकड़ा आरोपित
मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि दलित युवती के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा रविवार की सुबह दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। थाना क्
थाना चील्ह


मीरजापुर, 31 अगस्त (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदबुद्धि दलित युवती के साथ गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा रविवार की सुबह दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय मंदबुद्धि युवती घूमते-घूमते सीवान में पहुंच गई, जहां मौका देख कर के गांव का ही व्यक्ति एक पुराने मकान में ले जाकर के उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। युवती को खाना खिलाने के लिए खोज रहा उसका भाई मौके पर पहुंच गया और आरोपित को पकड़ लिया। उसने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर के थाने पर ले आई। पुलिस ने भाई के तहरीर पर दुष्कर्म सहित एससी एसटी में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

थानाध्यक्ष चील्ह विजय शंकर सिंह ने बताया कि एक मंदबुद्धि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है। भाई की तहरीर पर दुष्कर्म सहित एससी एसटी का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा