Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाने की पुलिस टीम ने गत दिनों हुई बालक की हत्या मामले में वांछित तांत्रिक को कौशाम्बी से गिरफ्तार किया। पकड़े गए इसी तांत्रिक ने सरन सिंह को बच्चे की हत्या करके दक्षिण व पश्चिम या उत्तर दिशा में फेकने की सलाह दी थी।
सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस राजकुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार तांत्रिक कौशाम्बी जिले के धुस्कहा गांव निवासी मुन्ना लाल पुत्र राम खेलावन है। पूछताछ में मुन्ना लाल ने बताया कि उसकी मुलाकात मृतक पियूष के चचेरे बाबा सरन सिंह से लेबर चौराहे करेली में हुई थी। मैं सरन सिंह के घर जाकर तंत्र—मंत्र किया और कहा कि घर में साया है, इसे दूर करने के लिए परिवार के अजय सिंह उर्फ गुड्डू के बेटे पियूष को काटकर 9 टुकड़े कर दक्षिण—पश्चिम या उत्तर दिशा में फेंको। तांत्रिक मुन्ना ने माना कि शव को टुकड़े कर फेंकवाने का काम पहली बार किया। सरन सिंह को स्पष्ट कहा कि टुकड़े घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएँ, तभी गृह दोष शांत होगा। कई बार सरन सिंह के घर जाकर तंत्र-मंत्र किया और फोन पर भी लगातार बातचीत होती रही। आखिर में तांत्रिक ने कबूला – “मैने ही सरन सिंह से पियूष की हत्या कर शव के टुकड़े कर फेंकने को कहा था, यह मेरी बहुत बड़ी गलती थी।”
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि पकड़ा गया तांत्रिक मुन्ना कौशाम्बी के एक गांव मे भेष बदल कर रह रहा था ताकि उसको कोई पहचान ना सके। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के निर्देशन में सर्विलांस व अन्य माध्यमों से तांत्रिक क़ी लोकेशन ट्रेस क़ी और उसको घेर कर पकड़ लिया, तांत्रिक मुन्ना ने पूछताछ में कई राज़ पुलिस के सामने खोले। पकड़े गए तांत्रिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल