Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभिनेत्री अंजलि राघव के साथ अनुचित तरीके से पेश आते नजर आ रहे हैं।
अंजलि ने कुछ दिन पहले ही पवन की इस हरकत पर नाराज़गी जताते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया था और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था। अब इस मामले पर पवन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने अंजलि से माफी मांगी है।
पवन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मुझे बेहद अफसोस हुआ। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर मेरे किसी भी व्यवहार से आपको ठेस पहुंची हो, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।
पवन की इस माफी के तुरंत बाद अंजलि राघव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। अंजलि राघव ने अपनी ओर से लिखा, पवन सिंह जी ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली है। वह मुझसे बड़े और वरिष्ठ कलाकार हैं… मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस मुद्दे को अब और आगे नहीं बढ़ाना चाहती। जय श्री राम।
गौरतलब है कि अंजलि एक मशहूर हरियाणवी डांसर, अभिनेत्री और मॉडल हैं। उन्होंने कई सुपरहिट हरियाणवी म्यूजिक एल्बम में काम किया है। 'चंद्रावल देखूंगी' और 'गिरे ये आंसू' जैसे गानों से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे