Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। जिले केरामदेवरा में लोक आस्था के प्रतीक बाबा रामदेव जी के 641वें रामदेवरा मेले में इस वर्ष भी हर बार की तरह जिला प्रशासन की ओर से कुल 7 सूचना केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, जो परस्पर समन्वय के साथ 24x7 सक्रिय रूप से कार्यरत है।
सूचना केंद्रों पर शिक्षक साथियों की ड्यूटी अराउंड द क्लॉक’लगाई गई है। सभी सूचना केंद्रों के संचालन एवं समन्वय के प्रभारी के रूप में रहमत तुल्लाह मेहर अपनी भूमिका को कुशलतापूर्वक निभा रहे है। साथ ही, सभी सूचना केंद्रों एवं पुलिस कंट्रोल रूम के बीच सतत संवाद एवं सूचना संप्रेषण की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखा।
इन सूचना केंद्रों के माध्यम से आज 31 अगस्त, सुबह 8:00 बजे तक कुल 8 हजार 525 महिला, पुरुष एवं बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया गया है। कई मामलों में गुमशुदा श्रद्धालु को मात्र 15 मिनट के भीतर उनके परिवार से मिलवा दिया गया, जिससे मेले में आने वाले यात्रियों को राहत एवं संतोष प्राप्त हुआ है। जब परिजन आपस में मिलते है, तो यह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला होता है कहीं खुशी के आंसू होते है, तो कहीं राहत की मुस्कान। मेले के दौरान सूचना केंद्रों के माध्यम से समय-समय पर श्रद्धालुओं को सावधानी एवं सतर्कता से संबंधित घोषणाएं भी की जा रही है, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव हो सके।
पुलिस कंट्रोल रूम एवं सूचना केंद्रों की संयुक्त कार्यप्रणाली के परिणामस्वरूप गुमशुदा श्रद्धालुओं को शीघ्रता से उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है। जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं शिक्षक साथियों के इस समर्पण एवं सेवा भाव की मेले में आए श्रद्धालुओं द्वारा भी खुले दिल से सराहना की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर