तालाब में मिले महिला के शव मामले में प्रेमी गिरफ्तार
— प्रेमी के साथ रहना चाहती थी महिला, पीटकर तालाब में फेंका, हुई मौत जाैनपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जाैनपुर में बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित तालाब में एक महिला की लाश और हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार काे खुलासा करते हुए एक आराेपि
पुलिस ने अभियुक्त वेद प्रकाश सिंह को किया गिरफ्तार


— प्रेमी के साथ रहना चाहती थी महिला, पीटकर तालाब में फेंका, हुई मौत

जाैनपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद जाैनपुर में बदलापुर थाना क्षेत्र स्थित तालाब में एक महिला की लाश और हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार काे खुलासा करते हुए एक आराेपित काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि शादीशुदा आराेपित के महिला से संबंध थे। महिला उसके साथ पत्नी की तरह रहना चाहती थी, लेकिन वाे राजी नहीं था। इस पर महिला ने उससे पांच लाख रुपये की डिमांड की और न देने पर मामला उसके परिवार काे बताने की बात कही थी, इसी वजह से उसने वारदात काे अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि महिला के माैत मामले की जांच कर रही पुलिस ने गांव कैडीकला चन्दापुर के रहने वाले वेद प्रकाश काे गिरफ्तार किया है। वह बिजली का ठेकेदार है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि दाे साल पहले भीलमपुर गांव में बिजली के खम्भे व तार बिछाकर विद्युतीकरण का कार्य उसे मिला था। वहीं, पर उसकी मुलाकात संजू देवी से हुई और उनके बीच संबंध हाे गए थे। इसी दाैरान उसका पति अच्छेलाल गाैड़ घायल हाे गया और इलाज के लिए उसके पति के खाते में यूपीआई से कई बार पेमेंट भेजा था। आरोप है कि संजू की पैसे की मांग बढ़ती जा रही थी। वह मेरी पत्नी की तरह मेरे घर में रहना चाहती थी और नहीं रखने पर मुझसे पांच लाख रुपये की मांग कर रही थी। उसकी इस हरकत से मैं परेशान हो गया। 28 अगस्त को संजू अपने पति की दवा लेने के लिए प्रयागराज गई थी। वापस लौटते समय बदलापुर चौराहे के महराजगंज रोड पर उसकी मुलाकात संजू से हुई। वह अपने दाेस्त साेनू की माेटर साइकिल से संजू काे बैठाकर उसके घर छाेड़ने जा रहा था, जबकि वह उसके साथ नहीं जाना चाहती थी।

उसने सड़क किनारे बने एक मकान के बरामदे में संजू काे बैठाकर काफी देर समझाता रहा, लेकिन वाे नहीं मानी। संजू वहां से उठकर खेतों की ओर भागने लगी। वेद प्रकाश के पकड़ने पर वह नाराज होकर उससे गाली गलौज व हाथापाई पर उतारू हो गयी। इस दाैरान उसने उसके गर्दन पर घूसा मारा और ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। संजू वहीं बेहाेश हाेकर जमीन पर गई पड़ी। मरा हुआ समझकर उसने महिला को उठाकर तालाब में फेंककर फरार हाे गया।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आराेपित से पूछताछ के लिए न्यायालय से रिमांड मांगी गई है।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र कुमार मिश्र