Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सवाईमाधोपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। रविवार दोपहर अचानक मौसम बदलने से सवाई माधोपुर में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया, जो करीब एक घंटे तक जारी रहा। बरसात से पुराने शहर के मुख्य बाजार, फ्रूट मंडी और निचले इलाकों में पानी भर गया। नगर पालिका रोड पर एक बाइक बहने लगी, जिसे लोगों ने समय रहते रोक लिया। जिला अस्पताल परिसर भी जलभराव के कारण तालाब जैसा नजर आया।
प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को सतर्क कर दिया है। इसी बीच जिले के बाटोदा थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में शनिवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक परिवार के नौ लोग झुलस गए। घटना उस समय हुई जब सभी सदस्य आंगन में बैठे थे। घायलों को तुरंत राजकीय अस्पताल बामनवास ले जाया गया, जहां से पांच की गंभीर हालत को देखते हुए गंगापुर सिटी रेफर किया गया। इलाज के दौरान 14 वर्षीय क्रांति पुत्री इंद्र खारवाल की मौत हो गई। अन्य घायलों में गीतांजलि (10), शर्मिला (7), रेखा (22), राघव (3 माह), राजकुमारी (16), अनीता (12), उर्मिला (42) और दिया (8) शामिल हैं। इनमें कुछ का इलाज बामनवास में जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का उपचार गंगापुर सिटी अस्पताल में जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक