Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-दो शातिर वाहन।चोर समेत सात गिरफ्तार
गाजियाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)।
गाजियाबाद पुलिस ने शनिवार की रात में तीन अलग-अलग मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से पांच बदमाश घायल हो गए जबकि दो को पुलिस ने कांबिंग करके दबोच लिया। सभी घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन बदमाशों में दो बदमाश दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करके झारखंड, बिहार,गुजरात आदि प्रदेशों में ले जाकर बेचते थे।
एसीपी लिंक रोड श्वेता कुमारी यादव ने रविवार को बताया कि स्वाट टीम और लिंक रोड पुलिस ने संयुक्त रूप से सूर्य नगर रेलवे पुल के पास आमने-सामने से हुई मुठभेड़ के बाद सोंदा मोदीनगर निवासी फारूक सलमानी तथा बेगमाबाद मोदीनगर निवासी शाहनवाज उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से दोनों ही बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे ल,फर्जी नंबर प्लेट लगी दो ब्रेजा कर व कारतूस बरामद हुए हैं। बदमाशों ने पूछताछ पर पुलिस को बताया कि ये लोग गाड़ी चोरियां करके छुपाने जा रहे थे। तभी पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई और गिरफ्तार कर लिए गए । उन्होंने बताया कि यह लोग गाड़ियां चोरी करके झारखंड, बिहार, गुजरात में ले जाकर उनको फर्जी कागजों के आधार पर बेच देते थे।
दूसरी मुठभेड़ कवि नगर थाना क्षेत्र में हुई। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि 25 अगस्त को राजनगर में बदमाश व्यापारी अचल सिंघल के घर पर घुसकर दो मोबाइल फोन में अन्य समान लूट कर ले गए थे। तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। रविवार की रात में पुलिस ने तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। जिनमे अमरोहा निवासी गुड्डू सैफी तथा हेमसिंह नामक बदमाश घायल हो गए जबकि मोनू शर्मा को पुलिस ने कांबिंग करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस तथा एक स्विफ्ट दजीरे कर बरामद की है।
मधुबन बापूधाम पुलिस ने भी रविवार की रात में दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस की गोली से रवि घायल हो गया जबकि राजू को पुलिस ने कॉम्बिंग करके गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने 25 अगस्त को राजनगर में धन बहादुर के घर में घुसकर लूटपाट की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली