पुरानी रंजिश में सिरसा के युवक की डंडों से पीटकर फतेहाबाद में हत्या
सिरसा के पनिहारी गांव का निवासी है मृतक
पुरानी रंजिश में सिरसा के युवक की डंडों से पीटकर फतेहाबाद में हत्या


फतेहाबाद, 31 अगस्त (हि.स.)। पुरानी रंजिश के चलते रविवार को सिरसा के एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक जब बाइक पर घर लौट रहा था, रास्ते में कुछ लोगो ने डंडों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। युवक के साथ एक छोटा बच्चा था, जिसने पूरा वाकया देखा और लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

यह मामला रतिया के निकटवर्ती गांव सहनाल और गुरुसर के बीच रंगोई नाले के पास का है। मृतक की पहचान सिरसा के पनिहारी गांव के निवासी कुलवंत सिंह (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया है कि कुलवंत सिंह शनिवार को रतिया के गांव पंडरी में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। रविवार को वह एलसीडी ठीक करवाने बाइक पर रतिया शहर गया। उसके साथ एक बच्चा भी था। ये दोनों एलसीडी ठीक करवाने के बाद सहनाल होते हुए गांव पंडरी लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार, सहनाल-गुरुसर के बीच रंगोई नाले के पास कुलवंत सिंह को 4 बदमाशों ने घेर लिया। वे दो बाइक पर आए थे।

बदमाशों के पास डंडे थे। उन्होंने आते ही कुलवंत को पीटना शुरू कर दिया। चोट खाने के बाद कुलवंत सिंह पास मौजूद नाले में कूद गया। बदमाशों ने कुलवंत को नाले में भी घेर लिया और चारों तरफ से उस पर डंडे बरसाए। इससे कुलवंत की मौत हो गई।

वह बच्चा मौके पर खड़ा रो रहा था। उसे देखकर कुछ लोग घटनास्थल पर रुके और बच्चे से रोने का कारण पूछा। उसने पूरी बात बता दी। इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाना रतिया से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक के परिजनों के अनुसार कुलवंत से गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी, उन्हें शक है कि इसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई है।

फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इस वारदात के संबंध में आरोपियों की पहचान हो गई है। वे मृतक के जानकार हैं। एसपी के मुताबिक हत्यारो की तलाश के लिए डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई है आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा