Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजधानी रायपुर के थाना आमानाका क्षेत्र में रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक फर्जी आईबी अधिकारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस के अनुसार, आरोपित युवक विशाल कुमार नर्मदापुरम भोपाल मध्यप्रदेश का निवासी है, जो टैगोर नगर रायपुर में किराए के मकान में रहता था। रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान युवक को रोका गया। युवक ने चालानी कार्यवाही से बचने अपने पास रखे फर्जी आईबी अधिकारी का आईकार्ड दिखाकर पुलिस को धौंस दिखाने लगा। आरोपित विशाल कुमार द्वारा दिखाये गये आई.बी अधिकारी के आईकार्ड का तस्दीक किया गया, जो फर्जी होना पाया गया। आरोप है कि, युवक विशाल कुमार इंटेलीजेंस ब्यूरोके फर्जी आईकार्ड का उपयोग कर अन्य लोगों के उपर रौब दिखा कर उनके साथ छल करता था । थाना आमानाका में आरोपित के विरूद्ध अपराध क्रमाक 286/25 धारा 319(2) 336(3) 340(2) , BNS ,184 MV ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर