बीकानेर में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर शहर हुआ पानी-पानी
बीकानेर, 31 अगस्त (हि.स.)। संभाग मुख्यालय पर रविवार शाम आई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर शहर पानी-पानी हो गया। कोटगेट से महात्मा गांधी मार्ग तक सड़क पर नदी बही। कोटगेट के तीनों दरवाजों में से कमर तक पानी तेज रफ्तार में बह। इसमें बाईक सवार डगमगाते और ब
बीकानेर में मूसलाधार बारिश से एक बार फिर शहर हुआ पानी-पानी


बीकानेर, 31 अगस्त (हि.स.)। संभाग मुख्यालय पर रविवार शाम आई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर शहर पानी-पानी हो गया। कोटगेट से महात्मा गांधी मार्ग तक सड़क पर नदी बही। कोटगेट के तीनों दरवाजों में से कमर तक पानी तेज रफ्तार में बह। इसमें बाईक सवार डगमगाते और बहने से खुद को रोकने के लिए दरवाजे पकड़कर खड़े हो गए। कुछ लोगों ने हाथों से श्रृंखला बनाकर उन्हें रेस्क्यू किया।

कोटगेट पर सैलून चलाने वाले मनु मारू का कहना है, बौछार इतनी तेज थी कि दुकानों के अंदर तक पानी पहुंच गया। जूनागढ़ से नगर निगम और आस-पास गिन्नाणी के पूरे इलाके में पानी भर गया। यहां आवाजाही बंद हो गई और एक बार फिर सूरसागर की सीढ़ियों से झरने की तरह बहता पानी पहुंचा। पंचशती सर्किल इलाका फिर झील में तब्दील हो गया। यहां से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई और लोग फंसकर रह गए। बारिश से बीकानेर संभाग में हालात बदतर हो रहे हैं। हनुमानगढ़ में घग्घर नदी में बाढ़ आ गई है। लोगों को सतर्क किया गया है। कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।

श्रीगंगानगर में भारी बारिश के चलते सड़के नदी में तब्दील हो गई है। यहां किले की दीवार गिर गई है। कई रास्ते बंद हो गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव