बीएसएफ जवानाें के समर्पण के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी
जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार काे बीएसएफ जवानों के साहस और त्याग को नमन करते हुए कहा- पूरा देश आपकी वीरता और पराक्रम पर गर्व करता है। आपके समर्पण के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं। जिले के तनोट क्षेत्र के विश
बीएसएफ जवानाें के समर्पण के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं : उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी


जैसलमेर, 31 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार काे बीएसएफ जवानों के साहस और त्याग को नमन करते हुए कहा- पूरा देश आपकी वीरता और पराक्रम पर गर्व करता है। आपके समर्पण के कारण ही हम सब सुरक्षित हैं।

जिले के तनोट क्षेत्र के विशेष दौरे पर पहुंचीं उपमुख्यमंत्री ने यह बात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों से संवाद करते हुए और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कही। इससे पहले उन्होंने तनोट माता मंदिर में दर्शन किए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुना। इस दौरान बीएसएफ के जवानों ने उन्हें सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया।

दीया कुमारी ने सबसे पहले तनोट माता मंदिर पहुंचकर माता रानी के चरणों में नमन किया और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं देश की सुरक्षा की मंगलकामना की। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम भी श्रद्धालुओं के साथ बैठकर सुना। तनोट माता मंदिर की विशेषता यह है कि 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान यहां गिरे गोले भी माता के चमत्कार से फटे नहीं थे। इस वजह से यह मंदिर देशवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र और वीरता का प्रतीक माना जाता है।

इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने तनोट विक्ट्री पिलर पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और यात्रा के दौरान दीया कुमारी बबलियान चौकी भी पहुंचीं। उन्होंने वहां तैनात जवानों से बातचीत की और उनके अनुभवों व समस्याओं को सुना। दीया कुमारी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार सीमावर्ती इलाकों के विकास और स्थानीय निवासियों व जवानों की सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार काम कर रही है।

दीया कुमारी ने भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जवानों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि तनोट माता की कृपा और हमारे जवानों के पराक्रम से ही हमारी सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी, नाचना ठाकुर विक्रम सिंह नाचना, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर