Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को श्री महावीर दिगंबर जैन विद्यालय में भारतीय तैलिक साहू घांची राठौर महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन समापन समारोह को संबोधित करते हुए समाज के देश और प्रदेश के विकास में उनके अमूल्य योगदान को रेखांकित किया।
शर्मा ने कहा कि समाज की उद्यमशीलता और व्यापारिक गुणों ने देश और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कृषि, व्यापार, उद्योग आदि क्षेत्रों में समाज ने अपनी मेहनत से न केवल अपनी तरक्की की, बल्कि पूरे राष्ट्र की प्रगति में अतुल्य योगदान दिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था में तेली साहू समाज का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समाज में बड़े-बड़े संत, महात्मा और महापुरुष हुए हैं। इनमें से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के दौरान समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति के उत्थान पर जोर दिया है। इसी दिशा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार से प्रेरित होकर राज्य सरकार कार्य कर रही है।
शर्मा ने समाज के लोगों से वोकल फॉर लोकल को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया। इससे स्थानीय कारीगरों को संबल मिलेगा और लघु तथा कुटीर उद्योग सशक्त होंगे।
इस दौरान सांसद मदन राठौड़, बंटी विवेक साहू, उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री राकेश राठौड़, मध्यप्रदेश तेलघाणी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण, विधायक भीमराज भाटी, वरिष्ठ समाजसेवी सोमा भाई मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल, प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद साहू, रामनारायण साहू, संगम लाल गुप्ता सहित समाज के प्रबुद्धजन एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक