Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले नकली खाद माफियाओं पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई छापेमारी में पकड़े गए पांच लाेगाें पर जिला कृषि अधिकारी ने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि मामला 29 अगस्त की रात का है जब उप जिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी और थाना पुलिस और एसओजी टीम के साथ जालौन रोड, पैगम्बरपुर स्थित आलोक कुमार के निर्माणाधीन गोदाम पर छापेमारी की। गोदाम के
अंदर बड़ी मात्रा में अनब्रांडेड बोरियां और एनएफएल-डीएपी, इफ्को-डीएपी व धुवा पोटाश की बोरियां मिलीं, जिनका कोई अभिलेख या विक्रय प्राधिकार पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया।
गोदाम की प्रारंभिक जांच में इफ्को डीएपी की 192 बोरी, एनएफएल डीएपी की 198 बोरी, 272 अनब्रांडेड बोरियां और धुवा पोटाश की 251 बोरियां बरामद हुईं। इसके अलावा इफ्को डीएपी की 23 खाली बोरियां व सिलाई का धागा भी मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि सादी बोरियों में भरी खाद को दोबारा ब्रांडेड बोरियों में भरकर नकली डीएपी तैयार की जा रही थी। इस मामले में अधिकारियों का मानना है कि इस अवैध कार्य से न केवल किसानों की पैदावार प्रभावित होती बल्कि सरकारी स्तर पर भी आर्थिक क्षति होती।
संपूर्ण बरामद नकली खाद को राजकीय कृषि बीज भंडार, भाग्यनगर में सुरक्षित रखा गया और गोदाम को सील कर पुलिस काे सुपुर्द कर दिया गया। इस मामले में शनि चौहान निवासी गोबिन्दनगर, नीरज चौहान निवासी लोहिया नगर दिबियापुर, चरन सिंह निवासी चलेटी (भर्थना, इटावा), सुनील चौहान निवासी दुर्वाशपुर और चीनू चौहान निवासी आर्यनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी की तहरीर के आधार पर नकली खाद बनाने वाले पांच आराेपिताें के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार