सीआईएसएफ जवान से लूट, तीन आरोप‍ित गिरफ्तार
रायपुर, 31 अगस्‍त (हि.स.)। थाना माना क्षेत्रांतर्गत सीआईएसएफ. जवान से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोप‍ित को पुल‍िस ने रव‍िवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। माना थाना पुलिस के अनुसार, सी.आई.एस.एफ. आरक्षक जी.शांता ने बीते 29 अगस्‍त
लूट के आरोप‍ित


लूट के आरोप‍ित


लूट के आरोप‍ित


रायपुर, 31 अगस्‍त (हि.स.)। थाना माना क्षेत्रांतर्गत सीआईएसएफ. जवान से लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोप‍ित को पुल‍िस ने रव‍िवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

माना थाना पुलिस के अनुसार, सी.आई.एस.एफ. आरक्षक जी.शांता ने बीते 29 अगस्‍त को माना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, वह शारदा विहार कालोनी से सुबह 3.45 बजे ड्यूटी जाने के लिये अपने स्कूटी एक्टिवा से जा रहा था, तभी 4 बजे व्ही.आई.पी रेस्टोरेंट के आगे पहुचा था। उसी दौरान उसके पीछे आ रहे तीन लड़के जो अपने मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे। उन्होने प्रार्थी के दोपहिया वाहन के सामने अपनी दोपहिया वाहन को रोककर अपने पास रखे चाकू को प्रार्थी को दिखाकर धमकाते हुए उससे जो भी रखे हो उसे मांगने लगे प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर उन्होंने प्रार्थी को नीचे गि‍रा दिया तथा प्रार्थी की दोपहिया को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 309(3) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

लूट की घटना एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकरण में संलिप्त अज्ञात आरोपितों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुआ जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त माना निवासी विशाल ताण्डी की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोप‍ित विशाल ताण्डी द्वारा अपने अन्य 2 साथी गुलशन कुमार मन्नाडे तथा यू. गोविन्द के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया । जिस पर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की दोपहिया वाहन तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन एवं 1 नग चाकू जब्‍त कर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर