मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गोली लगने से घायल
प्रयागराज के फाफामऊ में सामूहिक दुष्कर्म मामले में था वांछित प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ बेला कछार में रविवार भोर में हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे उप
इनामी बदमाश बरसाती की फोटो


मुठभेड़ में गोली से घायल पच्चीस हजार के इनामी बदमाश एवं पुलिस टीम की फोटो


प्रयागराज के फाफामऊ में सामूहिक दुष्कर्म मामले में था वांछित

प्रयागराज, 31 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फाफामऊ बेला कछार में रविवार भोर में हुई मुठभेड़ में पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। गोली घायल बदमाश सामूहिक दुष्कर्म मामले में वांछित था। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि बदमाश की पहचान प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के गदियानी गांव निवासी अनिल भारतीया उर्फ बरसाती पुत्र रामफेर भारतीया है। यह फाफामऊ के कर्जन पुल के समीप हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में वांछित था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का ईनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने इसके कब्जे से एक तमंचा, दो खोखा कारतूस और एक बगैर नम्बर की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत फाफामऊ व एस.ओ.जी. सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम थाना फाफामऊ थाना क्षेत्र में मलाक हरहर के पास रुट डायवर्जन ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि मलाक हरहर बेला कछार के पास रोड पर थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत कुछ दिन पूर्व कर्जन पुल के पास हुये दुष्कर्म से सम्बन्धित एक अभियुक्त जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम है शाम को देखा गया है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना फाफामऊ व एस.ओ.जी. एवं सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये उक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस को अपनी ओर आता देख संदिग्ध जो एक मोटरसाइकिल के पास बैठा था पुलिस को देख वहां से भागने लगा, जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा किया तथा घेराबंदी की गई । अपने आप को घिरता देख संदिग्ध ने मौके पर पड़ी निर्माण सामग्री की आड़ ले कर पुलिस बल पर तमंचे से फ़ाययरिंग की गयी। पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बरसाती घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फाफामऊ में उसके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल