बिजली के तार को लेकर विवाद में 85 वर्षीय वृद्ध की पिटाई से मौत, दो आरोपित गिरफ्तार
उरई, 31 अगस्त (हि.स.)। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम चकसारी में बिजली का तार हिलाने को लेकर हुए विवाद में दो आरोपियों द्वारा एक 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की निर्मम पिटाई की गई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित की पहचान बालमुकुन्द (85 वर्ष) के रूप मे
क्षेत्राधिकारी कोंच


उरई, 31 अगस्त (हि.स.)। थाना कैलिया क्षेत्र के ग्राम चकसारी में बिजली का तार हिलाने को लेकर हुए विवाद में दो आरोपियों द्वारा एक 85 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की निर्मम पिटाई की गई, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। पीड़ित की पहचान बालमुकुन्द (85 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना 30 अगस्त 2025 को थाना कैलिया पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना के अनुसार, ग्राम चकसारी में बिजली के तार को हिलाने को लेकर आरोपियों और मृतक बालमुकुन्द के बीच विवाद हो गया। इसी के चलते आरोपियों ने बुजुर्ग पर निर्ममतापूर्वक हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि बालमुकुन्द बेहोश हो गए। परिजनों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए सीएससी हॉस्पिटल कोंच ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मौके की सूचना मिलते ही थाना कैलिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा की कार्यवाही पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर थाना कैलिया पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है।

वहीं, इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कोंच परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है और आरोपियों काे जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा