Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। स्कूल व्याख्याता भर्ती में डमी कैंडिडेट बैठकर दूसरे अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने और डमी कैंडिडेट बैठाने के दो आरोपियों को एटीएस-एसओजी ने भोपालगढ़ से गिरफ्तार किया है।
एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि डालूराम मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा एवं उसकी पत्नी मौसम मीणा निवासी ठेकड़ा महवा जिला दौसा हाल तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्बितीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धेणुओ की ढाणी भैरू नगर औस्तरा भोपालगढ़ को गिरफ्तार किया है।
स्कूल व्याख्याता (हिन्दी )भर्ती परीक्षा 2022 में डालूराम मीणा ने अपनी भाभी रेखा मीणा के स्थान पर अपनी पत्नी मौसम मीणा को डमी कैंडिडेट के रूप में बैठाकर परीक्षा दिलवाई थी। मौसम मीणा द्वारा अपनी जेठानी रेखा मीणा के स्थान पर स्कूल व्याख्याता (हिन्दी) भर्ती परीक्षा वर्ष 2022 में डमी कैंडिडेट के रूप में बैठकर परीक्षा दी थी। इससे सम्बन्धित केस में पुलिस थाना एसओजी जयपुर में दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में दोनों वांछित एवं फरार चल रहे थे। डालूराम मीणा का न्यायालय द्वारा 37 पुलिस एक्ट का गिरफ्तारी वारण्ट भी जारी किया गया था।
एसओजी के अनुसार डालूराम मीणा पूर्व में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में स्वयं के स्थान पर डमी कैंडिडेट बैठाकर चयनित हुआ था। इस में वह मुकदमा नम्बर 02/2024 पुलिस थाना एसओजी जयपुर में गिरफ्तार हुआ था। इसी केस में डालूराम की पूछताछ से ही एसआई भर्ती परीक्षा वर्ष 2021 में हुए पेपर लीक का खुलासा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश