बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगाए राहत कैंप
चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सिविल प्रशासन के अनुरोध पर पंजाब के सीमावर्ती बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगा दिए हैं। बीएसएफ के जवान लोगों को दवाईयां, राशन व अन्य सामान मुहैया करवा रहे हैं। बीएसएफ प्रवक्ता ने शनि
बीएसएफ के जवान हेलीकाॅप्टराें में राहत सामग्री लाेड करते हुए


चंडीगढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सिविल प्रशासन के अनुरोध पर पंजाब के सीमावर्ती बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगा दिए हैं। बीएसएफ के जवान लोगों को दवाईयां, राशन व अन्य सामान मुहैया करवा रहे हैं।

बीएसएफ प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि अमृतसर के बाढ़ प्रभावित गांवों में हजारों लाेगाें काे भोजन और राशन के पैकेट हवाई मार्ग से गिराए गए। अपने हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हुए बीएसएफ ने बढ़ते जलस्तर और आवश्यक वस्तुओं की कमी से जूझ रहे फंसे हुए परिवारों तक समय पर राहत पहुंचाना सुनिश्चित किया है। इन प्रयासों का उद्देश्य सामान्य स्थिति बहाल होने तक प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करना है।

इसी प्रकार शनिवार काे खेमकरण में बीसएफ ने भारी बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर के बाद, मेहंदीपुर गांव के पास बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए एक चिकित्सा राहत शिविर का आयोजन किया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, चिकित्सा दल ने 100 से अधिक नागरिकों को त्वरित उपचार और निवारक देखभाल प्रदान की। डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स के समर्पण और पेशेवर रवैये ने न केवल लोगों की पीड़ा कम की, बल्कि संकटग्रस्त समुदाय के लिए जीवन रेखा के रूप में बीएसएफ मेडिकल टीम की भूमिका को भी मज़बूत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा