Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपालगढ़ के रतकुडिया में चौधरी गुल्लाराम स्टेडियम एवं विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री
जोधपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भविष्य में जब सिंधु का पानी राजस्थान पहुंचेगा तो वो जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और पाली के हर खेत तक पहुंचेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि भारत के हितों को नुकसान पहुंचाने वाली सिंधु जल संधि को इस स्वरूप में कभी लागू नहीं करेंगे।
केंद्रीय मंत्री शेखावत शनिवार को भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रतकुडिया में चौधरी गुल्लाराम स्टेडियम एवं विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शामिल हुए। शेखावत ने पूर्व सांसद रामनारायण डूडी के सानिध्य में चौधरी गुलाराम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अपने उद्बोधन में शेखावत ने कहा कि देश के विभाजन के समय जो छह नदियां भारत से प्रवाहित हो रही थीं, उनका बंटवारा आजादी के 13 साल बाद हुआ। बंटवारे में जमीन का 80 प्रतिशत हिस्सा भारत और 20 प्रतिशत पूर्वी व पश्चिमी पाकिस्तान को मिला था। भारत के किसानों के भविष्य को दांव पर लगाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री नेहरू ने 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को देना स्वीकार किया।
शेखावत ने बताया कि रावी, व्यास व सतलुज भारत के हिस्से में आईं और सिंधु, चिनाब व झेलम पाकिस्तान को दे दी गईं। यह दुनिया की एकमात्र ऐसी ट्रीटी थी, जिसमें दो पक्षों के साथ कोई तीसरा पक्ष (वर्ल्ड बैंक) मौजूद था। साथ ही, वर्ल्ड बैंक को परमानेंट मिडिलमैन बना दिया गया। निरंजन गुलाटी, जो इस ट्रीटी को डिजाइन करने में भारत की तरफ से मध्यस्थ की भूमिका थे, उन्होंने अपनी पुस्तक में लिखा है कि मैं जानता था कि यह भारत के खिलाफ हो रहा है। मैंने नेहरू जी से अनुरोध किया कि एक बार पुनर्विचार करना चाहिए। नेहरू जी ने कहा था कि इससे ज्यादा पानी देकर भी यदि यह समझौता हो जाता है तो मैं उसके लिए राजी हूं, क्योंकि मैं पानी देकर शांति खरीदना चाहता हूं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तय किया कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते। शेखावत ने कहा कि भविष्य में सिंधु का पानी भारत के किसान के लिए उपयोग में आएगा। जब चार गुना पानी आएगा तो पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और पाली को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मैं समय की बात नहीं करता, लेकिन वर्ष 2047 में भारत जब विकसित राष्ट्र होगा, उस दिन हर खेत तक पानी पहुंचेगा। इस क्षेत्र में एक इंच जमीन भी सूखी नहीं रहेगी।
शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गढ़े जा रहे विकास और सामरिक क्षमता के नए आयामों को साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है। वर्ष 2014 में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे। अब चौथे नंबर पर आ गए हैं और जल्द तीसरे नंबर पर आने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए शेखावत ने कहा कि देश की सीमाएं ताकतवर हुई हैं। किसानों के बेटे ही सीमा पर जाकर देश की रक्षा करते हैं। अपने प्राण न्यौछावर करते हैं। कार्यक्रम में राजस्थान के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रतकुडिया में चौधरी गुल्लाराम स्टेडियम व विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में शामिल हुआ। समारोह में भाजपा के अनेक पदाधिकारी वर्तमान एवं पूर्व विधायक, पूर्व सांसद प्रधान, सरपंच जिला परिषद सदस्य, पंचायत सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
जोधपुर से भोपालगढ़ तक मार्ग में पग पग पर स्वागत :
केन्द्रीय संस्कृति एवम् पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने आज जोधपुर से भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रतकुडिया पहुंचने पर विविध स्थानों पर ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं से स्नेहिल आत्मीय मुलाकात की। मार्ग में बेनण, जातीयावास, बुचकला, बांकलिया, रिया बड़ी, सिंधीपुरा जोधपुर रोड पीपाड़ शहर, भोपाल रोड़ साथीन और भोपालगढ़ में उत्साह से केन्द्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया गया। देहात भाजपा के विविध मंडलों के कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों के स्नेह पूर्ण आशीर्वाद के लिए केन्द्रीय मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया।। भाजपा जोधपुर शहर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल, किसान मोर्चा के शैलाराम सारण, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा इस दौरान साथ रहे ।
पुस्तक किस्सों की क्यारी का विमोचन :
केंंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किस्सों की क्यारी पुस्तक भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम में ओसियां विधायक भैराराम सियोल, भोपालगढ विधायक गीता बरबड़,बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग ,राजस्थान के पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, कमसा मेघवाल, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड, मंहत रमैयादास (भोलाराम देवरी) मौजूद रहे। यह पुस्तक भूराराम खिलेरी आरपीएस वृताधिकारी भोपालगढ़ द्वारा हास्य-व्यंग्य पर लिखी है। जो राजस्थानी ग्रन्थागार जोधपुर द्वारा प्रकाशित की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश