जींद में ऑटो चालक को बंधक बनाकर लूट
दो युवकों ने नरवाना से जींद के लिए किया आटो बुक, बीच रास्ते लूटा
उचाना थाना।


जींद, 30 अगस्त (हि.स.)। नरवाना से जींद की तरफ बीती रात दो युवकों ने ऑटो ड्राइवर को लूट लिया और उसे बांध कर ऑटो लेकर फरार हो गए। पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उचाना थाना पुलिस को दी शिकायत में नरवाना के पंजाबी चौक निवासी सत्यवान ने बताया कि वह ऑटो चलाने का काम करता है। रात को साढ़े 12 बजे के करीब वह नरवाना रेलवे स्टेशन पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास दो युवक आए। दोनों ने कहा कि वह जींद अकेडमी में पढ़ते हैं और उन्हें जींद जाना है। सत्यवान ने कहा कि वह जींद तक के 800 रुपये लेगा तो युवकों ने कहा कि वह पढऩे-लिखने वाले युवक हैं, इतने रुपये नहीं दे सकते। 600 रुपये दे देंगे। इस पर वह मान गया और दोनों युवकों को ऑटो में बैठा कर नरवाना से जींद की तरफ आने लगा। डेढ़ बजे के करीब घासो गांव से निकलते ही दोनों युवकों ने ऑटो रूकवा लिया और कहा कि इस माइनर की पटरी से ले चलो, वहां से कुछ सामान उठाना है।

वह विश्वास कर के माइनर की पटरी कुछ दूर ही चला था कि दोनों युवकों ने उसे पीछे से पकड़ लिया और ऑटो रूकवा लिया। इसके बाद चाकू की नोक पर परने के साथ उसके हाथ व पांव बांध दिए और उसकी जेब से 1200 रुपये कैश, मोबाइल फोन निकाल लिया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देकर उसका ऑटो लेकर भाग गए। इसके बाद उसने किसी तरह परने से हाथ खोले और मेन हाईवे पर आकर ढाबा पर पहुंचा और वहां से डायल 112 पर कॉल की। उचाना थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा