मुठभेड़ में लुटेरे सगे भाई गिरफ्तार, तमंचे-कुंडल व बाइक बरामद
बरेली, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में थाना मीरगंज पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में लूट छिनैती की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया
मुठभेड़ में घायल हुए शातिर बदमाश सोहेल और तसलीम को पकड़कर ले जाती पुलिस टीम।


बरेली, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में थाना मीरगंज पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ में लूट छिनैती की घटनाओं में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने सीएचसी मीरगंज में भर्ती कराया।

एसएसपी अनुराग आर्य ने शनिवार को बताया कि बीती 26 अगस्त की शाम बदमाशों ने मीरगंज हाईवे पर महिला के कान से कुंडल छीन लिए थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस को बीती रात नगरिया सादात मार्ग पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवारों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल होकर गिर पड़े और उन्हें दबोच लिया गया। दोनों की पहचान सोहेल (25) व तसलीम (28) पुत्रगण सूखाअली निवासी ग्राम दियोरिया अतरौली थाना मीरगंज के रूप में हुई है।

पूछताछ में दोनों आरोपितों ने बताया कि 8-9 महीने में साथी वाहीद अली के साथ बरेली जिले के कई क्षेत्रों में 27-28 वारदातें कर चुके हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, चार पीली धातु के कुंडल, दो मोबाइल फोन, 4580 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।

एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम में मीरगंज थाना प्रभारी प्रयाग राज सिंह, चौकी प्रभारी सूरजपाल सिंह समेत थाना पुलिस शामिल रहे। आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार