विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया गया कि 26 अगस्त को आदमपुर ग
*4. थाना विन्ध आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग में गिरफ्तार दो आरोपी।*


मीरजापुर, 30 अगस्त (हि.स.)। विंध्याचल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में विवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बताया गया कि 26 अगस्त को आदमपुर गांव निवासी एक विवाहिता की आत्महत्या के मामले में पीड़ित परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।

थाना पुलिस की टीम ने छानबीन करते हुए दोनों आरोपितों की तलाश शुरू की। उप निरीक्षक गणेश पांडेय ने बताया कि शनिवार को गोसाईपुरवा गांव में छिपे हुए नामजद अभियुक्त विनोद यादव पुत्र मुन्नी लाल और शनि यादव पुत्र इंद्र बहादुर को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा