Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 30 अगस्त (हि.स.)। थाना रजावली पुलिस व एसओजी टीम ने शनिवार को तीन दिन पूर्व नाबालिग बच्ची की हत्या करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने गलत इरादे से बच्ची को उठाया था, लेकिन असफल होने पर पोल न खुले इसलिए बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने खुलासा कर हत्यारोपी को जेल भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रजावली क्षेत्र के गांव गढ़ी पांडे निवासी काजल (10) अपने पिता देवेंद्र के साथ 27 अगस्त को खेत पर बकरी चराने गई थी। देवेंद्र अपनी पुत्री काजल को मोबाइल देकर घर चला आया। देवेंद्र के वापस खेत पहुंचने पर काजल नहीं मिली और उसका मोबाइल भी बंद था। काजल का शव बाजरा के खेत से बरामद हुआ था। पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने एसओजी सहित पुलिस की 5 टीमों का गठन किया था। उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष रजावली बृजकिशोर सिंह ने टीम के साथ ठोस साक्ष्य संकलन के आधार पर अपह्रता की हत्या करने वाले अभियुक्त ध्यानपाल उर्फ पप्पू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गढ़ी पाण्डे थाना रजावली को एटा टूण्डला रोड से उत्तम गढ़ी के पास बम्बा की पटरी वाले कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही से मृतका काजल का वीवो मोबाइल फोन (रंग काला) अभियुक्त के घर के पास से आगे खेतों की ओर जाने वाले रास्ते पर बाजरा के खेत के कोने पर घूरे में छुपा हुआ बरामद हुआ है।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया है कि वह अपह्रता काजल को बहला फुसलाकर गलत काम करने के इरादे से बाजरे के खेत में लेकर गया था और असफल होंने पर सच्चाई अपह्रता द्वारा परिजन को बताये जाने के डर से काजल के गले में रस्सी का फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी एवं शव को वहीं बाजरे के खेत में छुपा दिया। साथ ही मृतका का मोबाइल फोन लेकर वहाँ से फरार हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रूपये का ईनाम प्रदान किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़