Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। भगवान महावीर के 2551 वें निर्वाणोत्सव वर्ष में भगवान महावीर के सिद्धांत जीओ और जीने दो सहित विश्व शांति का संदेश देने, अहिंसा, शाकाहार का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से श्री दिगम्बर जैन पदयात्रा संघ, जयपुर के तत्वावधान में जयपुर से श्री महावीर जी की 39 वीं पदयात्रा संघ के संरक्षक सुभाष चन्द जैन एवं पदयात्रा के संयोजक सोभाग मल जैन के नेतृत्व में बुधवार, 17 सितम्बर को आगरा रोड पर खानिया स्थित संगही जी की नसिया से रवाना होगी।
प्रचार प्रभारी विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि बुधवार, 17 सितम्बर को दोपहर 3 बजे जयपुर से प्रस्थान करने वाली इस पदयात्रा के बहुरंगीय पोस्टर का विमोचन दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधान्शु कासलीवाल ने एक सादा समारोह में किया। इस मौके पर कासलीवाल ने पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जैन संस्कृति, तीर्थ संरक्षण, अहिंसा, शाकाहार एवं भगवान महावीर के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करने में पदयात्राओं की बडी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विमोचन के मौके पर संरक्षक सुभाष चन्द जैन, संयोजक सोभाग मल जैन, कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश छाबड़ा सहित जैन समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि पदयात्रा मार्ग में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। पदयात्रा में महिलाएं भी शामिल होगी।
इन मार्गो से होती हुई गुजरेगी पदयात्रा
यह पदयात्रा 18 सितम्बर को मोहनपुरा,19 सितम्बर को दौसा,20 सितम्बर को सिकन्दरा,21 सितम्बर को गुढ़ाचंद्रजी,नादौती होते हुए सोमवार, 22 सितम्बर को श्री महावीर जी पहुंचेगी । जहां विशाल जूलूस के साथ पदयात्री भगवान महावीर के सामूहिक दर्शन करेंगे। दोपहर 2 बजे पदयात्री सम्मान समारोह होगा आयोजित होगा । सायंकाल महाआरती एवं भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार, 23 सितम्बर को प्रातः संगीतमय शांति विधान पूजा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे पदयात्री बसों के माध्यम से जयपुर के लिए रवाना होंगे। पदयात्रा समापन पर श्री महावीरजी से जयपुर आने के लिए संघ की ओर से बसों की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी।
पदयात्रा में धार्मिक ज्ञान प्रकाश प्रतियोगिता होगी आयोजित
पदयात्रा के दौरान धार्मिक प्रश्न मंच, कवि सम्मेलन, मेरा भारत महान हाऊजी, धार्मिक ज्ञान प्रकाश प्रतियोगिता आदि विशेष आयोजन किए जाएंगे।
संरक्षक सुभाष चन्द जैन के मुताबिक पदयात्रा के लिए मानसरोवर निवासी सोभाग मल जैन को संयोजक तथा भाग चन्द गोधा, दिनेश पाटनी ,महेश जैन, राजेश शाह, सुकुमार जैन,ज्ञान चन्द जैन, अरुणा दीवान एवं राजीव अजमेरा को जयपुर महानगर से सह संयोजक बनाया गया है।
इसी तरह से पंकज बडजात्या (चौमू), विक्रम पाण्डया (खोरा), शांति कुमार चांदवाड (कोटखावदा ), आशीष जैन (बांदीकुई ), शैफाली काला (धौंद), आशिका जैन (जोबनेर ), सुरेश जैन (सीकर) एवं श्वेता जैन (चंदलाई ) को क्षेत्रीय सह संयोजक बनाया गया है।
संयोजक सोभाग मल जैन ने बताया कि पदयात्रा के लिए संघ की ओर से जयपुर के विभिन्न दिगम्बर जैन मंदिरों सहित आसपास के गांवों -कस्बों में लगातार जनसम्पर्क किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश