Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई, 30 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के शाहाबाद के मोहल्ला खलील निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष शैलेंद्र उर्फ गौरी की मौत मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तालाब में डूबने से शैलेंद्र की मौत हुई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कोतवाली प्रभारी उमेश त्रिपाठी एवं उपनिरीक्षक राकेश यादव को निलंबित कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक, भाजपा बूथ अध्यक्ष 21 अगस्त की रात से लापता था। घटना के नौवें दिन उनका शव एक तालाब में पाया गया था। जांच में पता चला कि घटना के दिन शैलेंद्र का पवन भारद्वाज, पिंटू,धीरू अवस्थी और मुंशी खां से झगड़ा हुआ था,उसके बाद से शैलेंद्र गायब है। परिजनों ने आरोपियों पर शैलेंद्र को अगवा करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी। 23 अगस्त को पुलिस ने मोहल्ला गढ़ी से शैलेंद्र उर्फ गौरी का मोबाइल बरामद कर लिया,लेकिन उससे कोई खास क्लू हाथ नहीं लगा। मामले में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी के बीच में आने से पुलिस और उलझ गई। बीती शुक्रवार को गायब हुए बूथ अध्यक्ष का शव नवाजबाड़ी के तालाब से मिला।
मामला गंभीर होने पर डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच आधी रात में शव का पोस्टमार्टम हुआ, काफी गहराई से 'काज़ आफ डेथ' का पता लगाया गया, लेकिन हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई। रिपोर्ट में तालाब के पानी में डूबने से मौत होना बताया गया। चोट तो दूर, शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी, जिससे कि झगड़े वाली बात भी झूठी साबित हुई। फिलहाल जांच के लिए बिसरा प्रिज़र्व किया गया है,साथ ही जांच के लिए फेफड़ों का सैंपल भी प्रज़र्व किया गया है।
वहीं परिजन यह आरोप लगा है कि भाजपा बूथ अध्यक्ष आठ दिन गायब रहे। नौवें दिन उनका शव बरामद हुआ। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मानी जाए तो शव पांच से छह दिन पुराना था,यानी गायब होने के तीन दिन तक सब ठीक-ठाक था,उसके बाद मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद परिजन सवाल पर सवाल उठा रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस मामले में बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। वहीं कोतवाली शाहाबाद के प्रभारी निरीक्षक उमेश त्रिपाठी एवं उपनिरीक्षक राकेश यादव को लापरवाही बरतने और परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी आलोक राज नारायण की रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना