Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 30 अगस्त (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर नकेल कसते हुए सिरसा जिले के डबवाली क्षेत्र से एक तस्कर को 11 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए डबवाली प्रभारी राजपाल ने शनिवार को बताया कि तस्कर की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिला के शंकरदास के रूप में हुई। तस्कर डबवाली क्षेत्र में चूरापोस्त बेचने की फिराक में था और पुलिस ने उसे दबोच लिया।
सीआईए प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने गस्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए गांव सकताखेड़ा से होते हुए चौटाला रोड गांव शेरगढ़ की तरफ आ थी। गांव शेरगढ़ में चौटाला रोड पर बनी नहर पुलिया के पास पहुंचे तो उन्हें एक शख्स प्लास्टिक का थैला लिए खड़ा दिखाई दिया जो कि सामने से आ रही पुलिस टीम को देखकर नहर पुलिया के पास बने कच्चे रस्ते पर जाने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर थैले की तलाशी ली तो 11 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ डबवाली थाना में अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि काबू किए गए आरोपी शंकर दास को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma