Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। जोधपुर से रवाना हुई गाड़ी नंबर 15013 रानीखेत एक्सप्रेस के इंजन से धुंआ उठता देख उसे रुकवाया गया। बाद में इंजन बदला गया और दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया। ऐसे में करीब एक घंटा तक ट्रेन यहां रुकी रही। घटना पाली जिले में राजकियावास रेलवे स्टेशन के निकट हुई।
जानकारी के अनुसार रानी खेत एक्सप्रेस शनिवार सुबह जोधपुर से रवाना हुई। पाली रेलवे स्टेशन से निकल कर ट्रेन सुबह करीब साढ़े दस बजे राजकियावास रेलवे स्टेशन के फाटक सी-44 पहुंची तो उसके इंजन से धुंआ उठता देख उसे स्टेशन मास्टर ने रूकवाया। बाद में मारवाड़ जंक्शन से रेलवे की तकनीकी टीम को बुलाया गया। इंजन में खराबी आने के चलते मारवाड़ जंक्शन से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया गया। ऐसे में करीब एक घंटे तक ट्रेन लेट हुई। इसके चलते यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेन के इंजन में खराबी आने की यह खबर क्षेत्र में आग की तर फैल गई। राजकियावास रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश