चार दिन पहले बही बालिका व एक दिन पहले बही मां-बेटी का नहीं लगा सुराग, रेस्क्यू अभियान जारी, तकनीक भी हुई फेल
चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के पारसोली क्षेत्र के सारण से बहने वाली रूपारेल में बही मां-बेटी व राशमी क्षेत्र के सोमी में बही 6 वर्षीय बालिका का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। राशमी के सोमी में मंगलवार को हुए हादसे को 5 दिन बीत जाने के बावजूद
चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली इलाके में हुवे हादसे के मामले में मौके पर पहुंचे बेगूं विधायक।


चित्तौड़गढ़, 30 अगस्त (हि.स.)। जिले के पारसोली क्षेत्र के सारण से बहने वाली रूपारेल में बही मां-बेटी व राशमी क्षेत्र के सोमी में बही 6 वर्षीय बालिका का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है। राशमी के सोमी में मंगलवार को हुए हादसे को 5 दिन बीत जाने के बावजूद सोमी के समीप पुलिया से कार डूबने और उसमें सवार 4 लोगों के बह जाने के बाद तीन के शव बरामद कर लिए थे। लेकिन 26 अगस्त की इस घटना के बावजूद 6 साल की रूत्वि अब तक नहीं मिल पाई है। इसका तलाशी अभियान शनिवार को भी जारी रहा। डूबी हुई बालिका की तलाश में बांध के गेट बंद किए। इससे कि नदी का बहाव कम हो सके। वहीं ड्रोन कैमरों और उदयपुर से मंगवाए हाई रिजोल्यूशन कैमरों की मदद से भी बालिका की तलाश की गई। पुलिस के अनुसार लंबी दूरी की दृश्यता वाले ड्रोन कैमरे लगाए व एसडीआरएफ की टीम के अलावा पुलिस और ग्रामीणों ने भी तलाशी अभियान जारी रखा। बनास नदी में करीब 5 किलोमीटर क्षेत्र में गहनता से तलाश की गई है, लेकिन शनिवार शाम तक बालिका का पता नहीं लग पाया है।

पानी बढ़ने से बंद हुआ रेस्क्यू

इधर, जिले के मातृकुंडिया बांध में एक बार फिर बरसात के चलते जल स्तर बढ़ गया। इस वजह से शुक्रवार रात को डेम के गेट खोलने पड़े। हालांकि सुबह तड़के गेट बंद किए, लेकिन जल संसाधन विभाग ने क्षेत्र की पुलियाओं और आस-पास के क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी है।

रूपारेल नदी में भी जारी रेस्क्यू

इधर, पारसोली थाना क्षेत्र में आने वाले सारण गांव में शुक्रवार को रूपारेल नदी की पुलिया पर बाइक पर जा रहे एक ही परिवार के 5 लोग बह गए। इनमें से तीन को सुरक्षित निकाल लिए जाने के बाद एक 30 वर्षीय महिला और उसकी बेटी का पता नहीं लग पाया है। गोताखोर लगातार इसकी तलाश में जुटे है। शुक्रवार रात को अंधेरे के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया, जो शनिवार सुबह फिर से शुरु किया गया। बेगूं उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया सहित पुलिस और प्रशासनिक लोग भी मौजूद रहे। लेकिन आज दोपहर तक इस क्षेत्र में काफी दूरी तक तलाश की गई। लेकिन मां-बेटी नहीं मिल पाई। गौरतलब है कि सारण के समीप यह एनिकट कम काजवे है, जहां पर बरसात के दिनों में पुलिया से पानी बहता है और लोग वाहन पानी में उतार देते है। इसके कारण कई बार हादसे हो चुके है।

बेगूं विधायक भी पहुंचे, लिया जायजा

इधर, पारसोली थाना क्षेत्र में हुवे हादसे को लेकर पुलिस और प्रशासन नजर रखे हुवे हैं। वहीं। क्षेत्रीय विधायक सुरेश धाकड़ भी शनिवार को मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी ली। साथ ही पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल