Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। ‘‘संस्कृति युवा संस्था’’ की ओर से प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को स्टेशन रोड स्थित होटल आईटीसी राजपूताना शेरेटन मे ‘‘राजस्थान गौरव’’ सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि 30वें ‘‘राजस्थान गौरव’’ अवार्ड समारोह में प्रदेश की लब्ध प्रतिष्ठित प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसमें साहित्य, कला, शिक्षा, प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, समाज सेवा, चिकित्सा सहित विभिन्न प्रतिभाओं को ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
मिश्रा ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े जी होंगे। इस अवसर पर प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह्, प्रशस्ति पत्र, दूपट्टा देकर ‘‘राजस्थान गौरव’’ के अलंकरण से विभूषित किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश