Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोर्टरूम की जंग से पहले ही 'जॉली एलएलबी 3' का म्यूज़िक दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज़ बना चुका है। पहले रिलीज़ हुआ गाना 'भाई वकील है' जहां स्वैग और मस्ती से भरा हुआ था, वहीं अब फिल्म का दूसरा ट्रैक 'ग्लास ऊंची राखे' डांस फ्लोर पर आग लगाने आ चुका है।
यह गाना रिलीज़ के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया और म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा और हर पार्टी-लवर्स की पहली पसंद बन गया। इस गाने को विक्रांत मोंट्रोज़ ने कंपोज़ किया है, जिन्होंने तेज़ बीट्स और हाई-एनर्जी के साथ इसे ऐसा बनाया है कि सुनते ही पैर थिरकने लगते हैं। गाने में धड़कते बीट्स और जोशीले साउंड इफेक्ट्स पार्टी फ्लोर को एनर्जी से भर देते हैं।
गाने के बोल मेघा बाली ने लिखे हैं, जिन्होंने अपने शब्दों में मस्ती, जोश और इंटरनेट-फ्रेंडली वाइब्स का शानदार तड़का लगाया है। यही वजह है कि रिलीज़ के तुरंत बाद गाना दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया। गाने को और भी ख़ास बनाती हैं इसमें इस्तेमाल की गई आवाज़ें, मेघा बाली, चन्ना घुमन, करण कापड़िया और विक्रांत मोंट्रोज़। इन चारों की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने इस गाने को सीज़न का परफेक्ट पार्टी एंथम बना दिया है।
सिर्फ गानों से ही नहीं, बल्कि फिल्म की स्टारकास्ट से भी दर्शकों का एक्साइटमेंट दोगुना हो चुका है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी पहली बार आमने-सामने नज़र आने वाले हैं, जहां दोनों अपने-अपने वकील किरदारों में कोर्टरूम में भिड़ेंगे। इनके साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। सौरभ शुक्ला अपने जज त्रिपाठी के अंदाज़ में एक बार फिर दर्शकों को हंसी और गहराई का कॉम्बो देने वाले हैं।
स्टार स्टूडियो 18 के बैनर तले बनी और सुभाष कपूर के निर्देशन में तैयार यह फिल्म एंटरटेनमेंट, कोर्टरूम ड्रामा और म्यूज़िकल हिट्स का ज़बरदस्त कॉम्बो लेकर आ रही है। फिल्म का निर्माण आलोक जैन और अजीत अंधारे ने किया है। 19 सितंबर 2025 को 'जॉली एलएलबी 3' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे