राधाष्टमी रविवार काे, प्रमुख कृष्ण मंदिरों में होंगे आयोजन
जोधपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। महालक्ष्मी अवतार श्रीराधारानी का प्राकट्योत्सव (राधाष्टमी) रविवार को श्रद्धा-भक्ति से मनाया जाएगा। प्रमुख कृष्ण मंदिरों में राधा-स्तुति पाठ, संकीर्तन, अभिषेक, कथा वाचन और भक्ति संध्या के कार्यक्रम होंगे। ज्योतिषियों के अनुस
jodhpur


जोधपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। महालक्ष्मी अवतार श्रीराधारानी का प्राकट्योत्सव (राधाष्टमी) रविवार को श्रद्धा-भक्ति से मनाया जाएगा। प्रमुख कृष्ण मंदिरों में राधा-स्तुति पाठ, संकीर्तन, अभिषेक, कथा वाचन और भक्ति संध्या के कार्यक्रम होंगे।

ज्योतिषियों के अनुसार राधाष्टमी की तिथि आज रात 10.46 बजे से 31 अगस्त की रात 12.57 बजे तक रहेगी। उदयातिथि के अनुसार पर्व 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान रातानाडा स्थित श्री कृष्ण मंदिर में राधाष्टमी श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। मंदिर पुजारी हरिभाई गोस्वामी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय प्रियतमा श्रीराधे के जन्मोत्सव पर भक्तों के दर्शनार्थ कमल के पुष्प में श्रीराधे के प्रकट की दिव्य झांकी सजाई जाएगी। सुबह सात बजे सत्संग-कीर्तन, सुबह नौ बजे श्रीराधे की महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

वहीं हाथीराम ओडा स्थित राजगोपाल मंदिर में राधाष्टमी महोत्सव पर सुबह हवन और दोपहर 12 बजे राधा प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। मंदिर में श्रीराधे नाम संकीर्तन व आकर्षक ऋतुपुष्पों का शृंगार किया जाएगा। तनावड़ा फांटा इस्कॉन मंदिर में राधाष्टमी का दिन महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। सुबह दस बजे से महोत्सव में कीर्तन, राधा तत्व पर सुन्दरलाल प्रभु की ओर से कथा वाचन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश